HNN/ मंडी
पुलिस थाना सुंदरनगर में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जड़ोल के पास बस की चपेट में आने से बाइक सवार चालक घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमार बाइक पर सवार होकर जा रहा था कि तभी जड़ोल बस स्टैंड से करीब 100 मीटर आगे पहुंचा तो बाइक बस से टकरा गई।
बाइक के बस से टकरा जाने के कारण व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ जिसे बस कंडक्टर पंकज कुमार द्वारा सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया, जहां पर घायल का उपचार जारी है।