HNN/ ऊना
जिला ऊना में वीरभद्र चौक संतोषगढ़ के समीप स्थित एक मैकेनिक बस के नीचे लेटकर मरम्मत कर रहा था। तभी चालक ने बस चला दी। वहीँ एक हादसे में वर्कर जख्मी हुआ है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। घायल की पहचान कमल किशोर के रूप में हुई है।
वर्कर के मालिक गोपाल कृष्ण निवासी संतोषगढ़ ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायकर्ता के आधार पर पुलिस ने चालक सुरेंद्र सिंह निवासी देहलां के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस को दी गई शिकायत में मालिक ने बताया कि सुरेंद्र वीरभद्र चौक संतोषगढ़ स्थित मैकेनिकल वर्कर्स में अपनी बस लेकर आया। इसके बाद सुरेंद्र बस में बैठ गया और वर्कर कमल किशोर बस की मरम्मत के करने के लिए अपने टूल को लेकर बस के नीचे चला गया।
इस दौरान कमल किशोर बस की मरम्मत कर ही रहा था कि बस चालक सुरेंद्र ने बस चला दी। हादसे में वह जख्मी हुआ है। एएसपी ऊना संजीव धीमान ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group