bike-accident.jpg

बस और बुलेट की जोरदार भिड़ंत, हादसे में 34 वर्षीय पहलवान की मौत

HNN / काँगड़ा

जिला कांगड़ा में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर यहां दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 34 वर्षीय राजीव कुमार गांव नंदपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है जो पहलवान था। पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हादसा राष्ट्रीय उच्च मार्ग-503 पर बगलामुखी मंदिर के पास पेश आया। राजीव बुलेट पर सवार होकर बनखेड़ी की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही पंजाब रोडवेज बस से उसकी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया।

इसके बाद स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले आये , यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जाँच शुरू कर दी है।


Posted

in

,

by

Tags: