बर्फबारी के चलते यातायात के लिए बंद हुआ चंबा-तीसा वाया साच-पास मार्ग

HNN /चंबा

हिमाचल प्रदेश में रोहतांग, चंबा के पांगी-भरमौर की ऊंची चोटियों पर हिमपात होने से चंबा-तीसा वाया साच पास मार्ग पर फिसलन होने से प्रशासन ने यातायात के लिए बंद कर दिया है। अब पांगीवासियों को चंबा के लिए वाया जम्मू-कश्मीर या वाया कुल्लू ही जाना पड़ेगा।

वही , यहां मौसम विभाग ने पांच नवंबर को बारिश-बर्फ़बारी का अलर्ट जारी किया हैं। निचले क्षेत्रों में बारिश से जनजातीय क्षेत्र शीतलहर में डूब गया है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं।


Posted

in

,

by

Tags: