लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बरसात में ऊना के 154.28 हेक्टेयर भूमि पर रोपे जाएंगे 1.06 लाख पौधे

SAPNA THAKUR | 8 जुलाई 2022 at 12:52 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

जिला ऊना में इस बार मानसून के मौसम में वन विभाग ने 154.28 हेक्टेयर क्षेत्र भूमि पर कुल 1,06,708 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा है। बरसात के मौसम में जिला में मुख्य रूप से खैर के 21,342 पौधे, शीशम के 21,341, चीड़ के 10,670, द्रेक के 8004, कचनार के 5335, सिरिस के 3201, सागवान के 2134, आंवला के 4035, बहेड़ा के 3201, यूकेलिप्टिस के 3201, तुन के 3201, किकर के 2134 तथा अन्य किस्मों के 19,743 पौधे लगाए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए डीएफओ ऊना मृत्युंजय माधव ने बताया कि पौधा रोपण पर कुल 112.69 लाख रूपए व्यय किए जाएंगे।

डीएफओ ने बताया कि राज्य सरकार की वित्त पोषित ऊंचे प्लांट योजना के तहत 70 हेक्टेयर भूमि पर 500 पौधे प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 35 हज़ार पौधे रोपित किए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत ऊना में 15 हेक्टेयर भूमि, बंगाणा में 20 हेक्टेयर, अंब में 15 हेक्टेयर व भरवाई में 20 हेक्टेयर भूमि पर पौधे रोपित करने के लिए 53.27 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे। एनपीवी कैम्पा द्वारा वित्त पोषित एनरीचमेट स्कीम के तहत 70 हेक्टेयर भूमि पर 800 पौधे प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 56 हज़ार पौधे रोपित किए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस योजना के तहत रामगढ़ रेंज में 40 हेक्टेयर भूमि, बंगाणा में 20 हेक्टेयर व भरवाईं में 10 हेक्टेयर भूमि पर 30.73 लाख रूपये की राशि व्यय करके विभिन्न किस्मों के पौधे रोपित किए जाएंगे। इसके अलावा प्रतिपूरक वनरोपण योजना के अंतर्गत 14.28 हेक्टेयर क्षेत्र पर 1100 पौधे प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 15,708 पौधे रोपित किए जाएंगे। इस योजना के तहत 28.69 लाख रूपये व्यय करके रामगढ़ रेंज में 10.58 हेक्टेयर भूमि, बंगाणा में 0.70 व भरवाई में 3 हेक्टेयर भूमि पर अलग-अलग किस्मों के पौधे रोपे जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें