लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बंगाणा में बनेगा इंडोर स्टेडियम, वॉलीबाल का उत्कृष्ठता केंद्र खोलने का भी करेंगे प्रयासः अनुराग

SAPNA THAKUR | 17 अक्तूबर 2021 at 11:37 am

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने एक दिन के कुटलैहड़ प्रवास के दौरान क्षेत्र के भविष्य से जुड़ी कुछ योजनाओं का खाका खींच गए। अनुराग ठाकुर ने बंगाणा में इनडोर स्टेडियम की घोषणा की और कहा कि यहां पर वॉलीबाल का उत्कृष्ठता केंद्र भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं में वॉलीबाल के खेल को लेकर विशेष रुचि है तथा उत्कृष्ठता केंद्र खुलने से यहां के युवाओं को लाभ मिलेगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि बंगाणा में इग्नू का केंद्र भी खोलने का प्रयास किया जाएगा।

इसके लिए वह स्वयं केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री से दिल्ली में बात करेंगे। इस केंद्र के खुलने से न सिर्फ युवाओं को बल्कि कामकाजी महिलाओं व पुरूषों को भी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज युवाओं के कौशल विकास के लिए केंद्र सरकार विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। प्रतिस्पर्धा के दौर में कुशल एवं पेशेवर व्यक्तियों की मांग रहती है, इसलिए युवा सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ उठाकर खुद को हुनरमंद बनाएं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का एक दिवसीय कुटलैहड़ प्रवास सफल रहा है। जहां उन्होंने 8.58 करोड़ रुपए की लागत से बनी बौल-तलेहड़ा-सनहाल सड़क का शुभारंभ किया, वहीं कुल 36 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किए।

उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर के सहयोग से बंगाणा में बड़ा इनडोर स्टेडियम भी बनेगा, वहीं इग्नू केंद्र भी खुलेगा, जिसका फायदा पूरे कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार जनकल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है और प्रदेश निरंतर शिखर की ओर अग्रसर है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]