लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

फूलगोभी के दाम में दोगुनी वृद्धि, किसानों को मिल रहा फायदा

NEHA |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
6 नवंबर, 2024 at 12:56 pm

कुल्लू में फूलगोभी के दाम में उछाल, किसानों को मिल रहे अच्छे दाम

Himachalnow/कुल्लू

कुल्लू की सब्जी मंडी भुंतर में फूलगोभी के दाम में इस बार उछाल आया है। विंटर सीजन के दौरान लोकल फूलगोभी निकलना शुरू हो गई है और किसानों को 40 से 45 रुपये प्रतिकिलो तक दाम मिल रहे हैं। मंगलवार को सब्जी मंडी भुंतर में फूलगोभी 45 रुपये प्रतिकिलो बिकी।

पिछले साल के मुकाबले इस बार फूलगोभी के दोगुना दाम मिल रहे हैं। किसान रेवत राम, अनूप सिंह, सिंघू राम ने कहा कि फूलगोभी को तैयार करने में काफी मेहनत लगती है। साल में दो ही फसलें किसान ले पाता है। दवाइयों व स्प्रे का खर्चा अधिक है, ऐसे में कम दाम में फूलगोभी बिकने से किसानों को घाटा उठाना पड़ता है।

हरा मटर तीन-चार सप्ताह से 100 के पार बना हुआ है। दिसंबर से पंजाब की सप्लाई बढ़ेगी तो लोकल सब्जियों के दाम पर भी असर पड़ेगा। फिलहाल अभी फूलगोभी के अच्छे दाम मिलने से किसान खुश हैं। सब्जी मंडी भुंतर की बात करें तो यहां पर मंगलवार को हरा मटर 110 से 120 रुपये प्रतिकिलो थोक भाव में ही बिका, जबकि बीन 40 से 45 रुपये प्रतिकिलो, टमाटर 35 से 40 रुपये , शिमला मिर्च 60 से 80 रुपये प्रतिकिलो के बीच बनी हुई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841