लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति में राजनीतिक संस्कृति को बदला- जगत प्रकाश नड्डा

PRIYANKA THAKUR | 11 अक्तूबर 2022 at 6:04 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बिलासपुर में 102 करोड़ रूपये के शिलान्यास और 53 करोड़ रूपये के किये उद्घाटन

HNN / बिलासपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति में राजनीतिक संस्कृति को बदला है यह वाक्य राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जगत प्रकाश नड्डा ने आज घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के औहर और सदर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 102 करोड के योजनाओं का शिलान्यास और 53 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करने के पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के नेतृत्व में एम्स जैसा बड़ा संस्थान रिकार्ड 5 वर्षों में तैयार कर देश और प्रदेश को समर्पित किया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में सरकार के काम करने का तरीका बदल गया है। देश में जहां टीबी के दवाई अन्य देशों के मुकाबले 27 वर्षों के बाद मिला, वहीं स्माल फौक्स को 25, पोलियो की खुराक को 28 वर्ष लगे जबकि करोना वैक्सीन को देश में ही तैयार करने के लिए मात्र 9 महीने का समय लगा है जिससे 200 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक निःशुल्क दिया गया है।

उन्होंने आज घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के औहर में 23 करोड़ रूपये की लागत से टूरिजम होटल और घुमारवीं में 7.61 करोड़ रूपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना व घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 4.17 करोड़ रूपये बने पेयजल योजनाओं में पूराने व खराब पाईपों को बदलने के योजनाओं, घुमारवीं में ही षुकर खडड में भूमि कटाव को रोकने के लिए नाबार्ड की सहायता से 7.29 करोड़ रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया।

इसके अतिरिक्त डियारा सेक्टर में 16.25 करोड़ रूपये की लागत से कौषल विकास सेन्टर, 9.16 करोड़ रूपये की लागत से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में पार्किंग, 3.66 करोड़ से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगांई के निर्माण, 3.64 करोड से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठेडा़ के निर्माण, 2.60 करोड़ से सर्कट हाऊस बिलासपुर में अतिरिक्त कमरों के निर्माण, चंण्डीगढ़ मनाली रोड़ के मुरम्मत में 2 करोड़ 93 लाख की योजना, क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 1 करोड़ 51 लाख रूपये कंटीन, नौणी चौक के सौन्दर्यकरण में 46 लाख, धौलरा में प्रवेष द्वार के लिए 18 लाख रूपये, सदर के अन्तर्गत करजीन और सरयुन खास में एषियन डब्लपमैंट बैंक की सहायता से 6.66 करोड़ रूपये पेयजल आपूर्ति जैसी योजनाओं का शिलान्यास किया।

उन्होंने बिलासपुर में 31.52 करोड़ रूपये की लागत से बनी इंडोर आडोटोरियम का उदघाटन कर जनता को समर्पित किया। इसके अतिरिक्त 14.33 करोड़ रूपये से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में मातृ षिषु स्वास्थ्य केन्द्र भवन, 3.84 करोड़ रूपये से जिला स्तरीय पंचायत रिसोर्स सेन्टर के भवन, 1.67 करोड़ से सीआईडी कार्यालय के भवन, 62 लाख की लागत से घुमारवीं में होमगार्ड कार्यालय के निर्माण, 63 लाख रूपये की राषि क्षेत्रीय अस्पताल के सौन्दर्यकरण जैसी योजनाओं का उदघाटन किया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शासन काल में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है आज आईआईएएम सहित सिरमौर, चंबा, हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए जिससे अब हिमाचल के अस्पतालों को बाहर से डाक्टर नहीं बुलाने पड़ेंगे बल्कि इसके विपरीत अब हिमाचल दूसरे राज्यों को डॉक्टर उपलब्ध करवाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में 10 करोड़ परिवार इसके दायरे में लाये गये है। इस योजना के तहत अब 50 करोड़ लोग पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज कराने के पात्र होंगे।

उन्होंने कहा कि बिलासपुर के कोठीपुरा में 1471 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एम्स का सपना राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा का ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक था जो आज साकार हो गया है। बिलासपुर के एम्स व बंदला में140 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सरकारी हाइड्रो इंजीनियरिंग हिमाचल के बनने से बिलासपुर जिला अब स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बना चुका है। उन्होंने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की मदद से आज बिलासपुर सदर में 1000 हजार करोड़ रूपये के विकासात्मक योजनाओं पर कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 5 वर्षों में सभी प्रोजैक्ट पूरे कर जनता को समर्पित किए जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीति सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, उपायुक्त बिलासपुर पंकज रॉय, एमडी पर्यटन विभाग अमित कश्यप, निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग डॉ. पंकज ललित, जिला अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र सांख्यान, महिला मोर्चा की अध्यक्षा भुवनेश्वरी लुम्बा, मण्डलाध्यक्ष हंस राज ठाकुर, बीडीसी अध्यक्षा सीता धीमान, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]