लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र को दिया जा रहा विशेष महत्व

SAPNA THAKUR | 7 मार्च 2022 at 11:25 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ सोलन 

आमजन को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रम से अवगत करवाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सोलन द्वारा विशेष प्रचार अभियान आरम्भ किया गया। इसी कड़ी में शिव शक्ति कलामंच के कलाकारों ने अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बखालग एवं ग्राम पंचायत एवं खनलग में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र को विशेष महत्व प्रदान किया है। हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत बजट में वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु सीमा सभी के लिए कम करके 60 वर्ष कर दी गई है। लोगों को जानकारी दी गई कि प्रदेश सरकार ने इस वर्ष 10 नई योजनाओं को आरम्भ करने की घोषणा की है जिनमें बच्चों, महिलाओं, छात्रों तथा युवाओं के कल्याण को केन्द्रित किया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कलाकारों ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, जनमंच, मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना तथा हिमकेयर योजना की जानकारी प्रदान की। लोगों को बताया गया कि नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 आरम्भ की गई है। यह हेल्पलाइन रविवार को छोड़कर सप्ताह के 06 दिन सुबहर 7.00 बजे से रात 10.00 बजे तक कार्य कर रही है।

लोग इस हेल्पलाइन पर अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को दर्ज करवा सकते हैं। कलाकारों ने जनसमू को अवगत करवाया कि समाज में कन्याओं की सुरक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवार में जन्मी 02 बेटियों के जन्म 21 हजार रूपए की राशि प्रदान की जा रही है। योजना के तहत सोलन जिला में 9633 पात्र परिवारों की कन्याओं के नाम लगभग 2.27 करोड़ रुपए की राशि एफडी के रूप में जमा करवाई गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें