HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में रात से ही बारिश का दौर लगातार जारी है। प्रदेश भर में रात से शुरू हुई यह बारिश मंगलवार को भी जारी रही जिससे किसानों के खेत बारिश के पानी से लबालब हो गए हैं। इतना ही नहीं कई जगह सड़कें भी पानी से भर गई है। राजधानी शिमला में भी खूब बादल बरसे तो चोटियों पर हिमपात भी हुआ। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की बात करें तो यहां भारी बारिश के चलते लोगों को असुविधाओ का सामना करना पड़ा।
बारिश के कारण अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में भाग लेने पहुंचे देवी देवताओं और व्यापारियों के टेंट में भी पानी घुस गया और मैदान पूरी तरह से कीचड़ से सन गया है। 7 दिनों तक चल रहे अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आज समापन होने वाला है परन्तु बारिश से दशहरा उत्सव पर खलल पड़ गया है। उधर, पहाड़ों पर बर्फबारी से चोटियां सफेद हो गई है जबकि समूचे प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group