लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

पैन कार ऐप पर क्लिक करते ही टैक्सी पहुंचेगी आपके घर

Ankita | 17 अगस्त 2024 at 12:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कांगड़ा जिला के युवाओं ने तैयार किया ऐप

HNN/ कांगड़ा

कांगड़ा जिला में अब ऐप पर क्लिक करते ही टैक्सी आपके घर पहुुंच जाएगी। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक मंत्री आरएस बाली ने धर्मशाला के कुनाल होटल में पैन कार ऐप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि पैन कार ऐप हिमाचल के कांगड़ा जिला के युवा द्वारा तैयार किया गया है। इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ता अपने घर से ही टैक्सी की सेवा पा सकते हैं, उपभोक्ताओं अब टैक्सी स्टैंड इत्यादि जाने से निजात मिलेगी वहीं समय की बचत भी होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आरएएस बाली ने पैन कार ऐप डिवल्प करने के लिए कांगड़ा के युवाओं की टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को प्रौद्योगिकी के सही उपयोग से स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की सुविधा के दृष्टिगत सभी विभागों में आधुनिक तकनीक को अपना रही है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी विकास के मद्देनजर राज्य सरकार लोगों को डिजिटल माध्यम से सभी सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी सामाजिक सुरक्षा सेवाओं की लाभार्थियों तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हिम-एक्सेस नाम से एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हिम एक्सेस प्लेटफॉर्म प्रदेशवासियों एवं सरकारी क्षेत्र के अधिकारियों की सुविधा के लिए विभिन्न विभागीय एप्लीकेशन्स की सुविधाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाएगा और इन एप्लीकेशन्स द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं का लाभ एक क्लिक पर उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल द्वारा मौजूदा समय में प्रदान की जा रही 261 सेवाओं को भी हिम-एक्सेस प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा। इससे पहले पैन कार ऐप के समन्वयक बलबिंद्र ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस ऐप में संबंधित कार चालक से लेकर तमाम जानकारियां उपभोक्ता को उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि यात्रियों की सुरक्षा भी बेहतर बन सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]