HNN/बिलासपुर
जिला बिलासपुर में पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को 22.76 ग्राम चिट्टे के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
आरोपियों की पहचान अर्शदीप (19) निवासी गांव हिम्मतगढ़ छन्ना तहसील अमलोह जिला फतेहगढ़ साहिब पंजाब और हरमनदीप सिंह (20) निवासी गांव व डाकघर अलुना पल्लाह तहसील पायल जिला लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बिलासपुर की टीम ने पुराने एनएच चंडीगढ़-मनाली पर वेटरनरी चौक बिलासपुर के पास नाकाबंदी की हुई थी। जिसके चलते वहां वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान उन्होंने लखनपुर की ओर से पैदल आ रहे दो युवक पुलिस को सामने देखकर घबरा गए और भागने लगे।
पुलिस की टीम ने शक के आधार पर दोनों युवकों को कुछ ही दूरी पर काबू किया और भागने का कारण पूछा। तो दोनों युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद उन्होंने दोनों युवकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके हवाले से 22.76 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
एएसपी शिवराम चौधरी द्वारा मामले की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि वह दोनों बिलौंगी में रहते हैं और वहीं से ही चिट्टा लाए थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस की एक टीम को बिलौंगी भेजा जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group