HNN / ऊना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना रेलवे स्टेशन से ‘‘वंदे भारत एक्सप्रेस’’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी कुछ देर में बल्क ड्रग फार्मा पार्क का शिलान्यास और ट्रिपल आईटी परिसर का शुभारंभ करेंगे। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 09:45 पर ऊना पहुंचे।
यहाँ उन्होंने रेलवे स्टेशन पहुंचकर ‘‘वंदे भारत एक्सप्रेस’’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही देश को चौथी और नई दिल्ली को तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। यह ट्रेन दिल्ली से ऊना के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन के बीच 21 अक्तूबर से नियमित रूप से चलेगी। बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन यह ट्रेन चलेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली-ऊना के बीच की दूरी करीब साढ़े पांच घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन अंबाला, चंडीगढ़ और आनंदपुर साहिब स्टेशन पर ठहरेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऊना और चंबा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। नौ दिनों के अंदर हिमाचल का उनका यह दूसरा दौरा है। मोदी चंबा में दो बिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण का भी शुभारंभ करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group