पायोनियर एंब्रोयडरिज में ट्रेनी ऑपरेटर के भरें जाएंगे 300 पद, इंटरव्यू…

BySAPNA THAKUR

Sep 24, 2021

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

पायोनियर एंब्रोयडरिज़ लिमिटेड नाहन द्वारा 300 पद ट्रेनी ऑपरेटर के अधिसूचित किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों हेतू साक्षात्कार 25 सितंबर को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन पदों हेतू शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं व 12वीं पास होना अनिवार्य है तथा आयु सीमा 25 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में सफल हुए अभ्यार्थी को पायोनियर एंब्रोयडरिज लिमेटेड द्वारा 11 हजार 700 से 13 हज़ार रूपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

अनीता गौतम ने कहा कि योग्य व इच्छुक आवेदकों से अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, बायोडाटा, रोजगार पंजीकरण सहित जिला रोजगार कार्यालय ऊना उपस्थित हो सकते हैं।

The short URL is: