लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पानी के भारी बहाव के बीच फंसे 195 विद्यार्थी व शिक्षक, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

Ankita | 28 जून 2023 at 12:35 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ चम्बा

प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बारिशों के कारण प्रदेश में नदी नाले उफान पर हैं जिसके कारण प्रतिदिन किसी न किसी अनहोनी का अंदेशा बना रहता है। ऐसी ही एक घटना चम्बा जिले के सलूणी से सामने आई है, यहाँ मंगली नाले का जलस्तर बढ़ने से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मंगली के 195 विद्यार्थी और शिक्षक फंस गए।

नाले का उफान थोड़ा कम होने पर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शिक्षकों और ग्रामीणों ने विद्यार्थियों को दूसरे छोर तक पहुंचाया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को भी कोई नुक्सान नहीं पहुंचा। बता दें कि बीते वर्ष बरसात में मंगली नाले पर बनी पुलिया बह गई थी जिसके पुनर्निर्माण के बारे में सरकार व प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं ली गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ग्रामीणों का कहना है कि रोज़ ही स्कूल आने जाने वाले विद्यार्थी, शिक्षक और ग्रामीण अपनी जान पर खेल के इस नाले को पार करते हैं। प्रशासन की अनदेखी के कारण यहां कभी भी कोई बड़ी अनहोनी घटना हो सकती है। सरकार को जल्द ही इस दिशा में कदम उठा कर पुलिया के निर्माण के आदेश देने चाहिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें