पकड़ा गया अमृतपाल सिंह, पंजाब में की गई इंटरनेट सेवा बंद, लगाई धारा 144

खालिस्तानी समर्थक व वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए नकौदर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने अमृतपाल के छह साथियों को गिरफ्तार किया था। प्रदेश में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके मद्देनजर प्रशासन ने रविवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने का एलान किया है।

सूत्रों के मुताबिक जब अमृतपाल अपने साथियों के साथ मोगा की तरफ जा रहा था तब पंजाब पुलिस ने घेराबंदी कर दी। इसी बीच अमृतपाल सिंह की कार लिंक रोड की ओर बढ़ गई और करीब 100 पुलिस वाहनों ने पीछा कर जालंधर के नकोदर इलाके से अमृतपाल सिंह को हिरासत में ले लिया।

राज्य का माहौल खराब न हो इसके लिए पंजाब सरकार ने पंजाब के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। बठिंडा समेत अन्य जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद हैं हालांकि ब्रॉडबैंड और वाईफाई की सेवा चलती रहेगी।

अमृतपाल सिंह की कथित गिरफ्तारी के बाद फाजिल्का में भी 31 मार्च तक के लिए धारा 144 लगाई गई है। मौजूदा हालातों को देखते हुए 4 से ज्यादा लोग इक्कठे नहीं हो सकते है।


Posted

in

by

Tags: