Applications-invited-for.jpg

नोडल युवा मण्डल योजना के तहत इतनी जून तक करें आवेदन……

HNN/ कांगड़ा

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा मनमोहन कुमार ने बताया कि जिले में नोडल युवा मण्डल योजना के तहत खंड स्तर पर सक्रिय युवा मण्डलों व संस्थाओं से आवेदन मांगे गए हैं। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कार्यालय कांगड़ा द्वारा वर्ष 2023-25 की अवधि के लिए जिला कांगड़ा के 15 विकास खंडों में नोडल युवा मण्डलों का चयन किया जाना है। इसके लिए केवल नये सक्रिय युवा मण्डल / संस्था ही नोडल क्लब चयन के लिए पात्र होंगे। आवेदन जिला युवा सेवा एवं अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला खेल परिसर में प्राप्त किए जाएंगे, जिन्हें 30 जून 2023 तक स्वयं आकर, किसी के हाथों भिजवाकर अथवा डाक के माध्यम से भेजा जा सकता है। उन्होंने आग्रह किया कि आवेदनकर्ता सभी जरूरी दस्तावेजों सहित आवेदन करें। साक्षात्कार की तिथि दूरभाष के माध्यम से सूचित की जाएगी।

उन्होंने जानकारी दी कि युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा राज्य युवा बोर्ड के सौजन्य से प्रति दो वर्षों के अन्तराल के उपरान्त खण्ड स्तर पर सक्रिय युवा मण्डलों / संस्थाओं में से नोडल युवा दल का चयन किया जाता है। चयनित युवा मण्डल एवं योजना के अंतर्गत अनुबन्धित युवा स्वयंसेवी के माध्यम से आगामी दो वर्षों तक युवा विकासात्मक गतिविधियों तथा विभागीय कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है। योजना में खंड स्तर पर प्रति वर्ष नोडल युवा मण्डल / संस्था के माध्यम से ही 35000 रुपये का खेल व सांस्कृतिक सामग्री अनुदान और विकास खण्ड के लिए चयनित युवा स्वयंसेवी के लिए 3000 रूपये मासिक मानदेय का भी प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि युवा मण्डल या संस्था साधारण पत्र पर आवेदन कर सकते हैं। युवा मण्डल या संस्था सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम- 1000 के तहत पंजीकृत होने चाहिए। आवेदन पत्र के साथ पिछले दो वर्षों में की गई युवा विकासात्मक गतिविधियों का पूर्ण ब्यौरा / फाइल, सभी कार्यक्रम / गतिविधियों की रिपोर्ट जिसमें सत्यापित फोटो व प्रेस न्यूज कटिंग फाइल में लगी हो, भी संलग्न करें। साथ ही निष्पादित युवा गतिविधियों के लाभार्थी अथवा सम्बन्धित विभाग से सत्यापित प्रमाण-पत्र भी लगाएं। उन्होंने समस्त स्वैच्छिक संस्था/ युवा क्लब/ युवा मण्डल से आग्रह किया कि उन्होंने 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2023 तक जो कार्यक्रम गतिविधियां करवाई हैं, उनकी रिपोर्ट फाइल (फोटो व प्रेस कटिंग सहित) दिनांक 30 जून 2023 से पहले कार्यालय जिला युवा सेवा एवं अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला (खेल परिसर धर्मशाला) में जमा करवाना अथवा डाक के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें।

इस योजना से सम्बन्धित आवेदन प्रपत्र उपायुक्त जिला कांगड़ा की बेवसाईट hpkangra.nic.in@events से प्राप्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए लोग कार्यालय फोन 01892-222317 या मोबाइल नंबर 9415308292 ई-मेल डीएसओ कांगड़ा एट जीमेल डॉट कॉम पर संपर्क कर सकते हैं।


Posted

in

,

by

Tags: