लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में बारिश प्रभावित क्षेत्रों में राशन किटें वितरित

PARUL | 29 सितंबर 2024 at 6:52 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNNनाहन

हाल ही में जिला सिरमौर में हुई मूसलधार बारिश से प्रभावित हुए क्षेत्रों में प्रशासन ने राशन किटें वितरित की। दरअसल, बीते दिनों भारी बारिश से नाहन और पांवटा साहिब के कई ग्रामीण इलाकों में घरों समेत फसलों को भारी नुकसान हुआ है।बारिश से हुए नुकसान को लेकर नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने भी पड़दूनी, माजरा, सैनवाला और क्यारदा आदि क्षेत्रों का दौरा किया था।

इस दौरान उन्होंने प्रशासन को त्वरित राहत जारी करने के निर्देश जारी किए।इसके साथ साथ उन्होंने प्रशासन को जल्द से जल्द क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन करने को भी कहा, ताकि प्रभावित लोगों के बैंक खातों में राहत राशि समय पर दी जा सके।इस पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आपदा प्रभावित इलाकों में राशन किटें भेजी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नायब तहसीलदार माजरा इंद्र कुमार, कानूनगो सुखविंदर सिंह और पटवारी रोहित ने आपदा प्रभावित माजरा पंचायत के 50 लोगों को राशन किटें वितरित की।इसके साथ साथ स्थानीय प्रशासन ने बंगाला बस्ती के 30 लोगों को भी राशन की किटें बांटी। राशन उपलब्ध कराने के लिए लोगों का आभार भी जताया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें