लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन के एसएफडीए हॉल में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित

PARUL | 28 सितंबर 2024 at 4:55 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/नाहन

14 सितम्बर से 2 अक्तूबर, 2024 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के अंतर्गत आज नाहन के एसएफडीए हॉल में स्वच्छता से जुडे सिरमौर जिला आए सफाई मित्रों के लिए सफाई मित्र सुरक्षा हेतू एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा ने की।उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाडे में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकालना, गंदे हॉटस्पॉट की पहचान करना तथा गंदगी को साफ करना इत्यादि शामिल है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से हमारे दृष्टिकोण में सफाई के प्रति साकारात्मक परिवर्तन आने की संभावना होती है।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में सिरमौर जिला के विभिन्न स्थानों के 350 सफाई मित्रों ने भाग लिया।

उन्होंने कहा कि सफाई मित्र जो कचरे के प्रबंन्धन व साफ-सफाई का कार्य करते हैं, उनके स्वास्थ्य संबधी समस्याओं के समाधान के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया की स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 82 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा खून के 60, शूगर के 80, रक्तचाप के 82 मरीजो के टेस्ट करने के बाद उन्हें मुफत दवांईयां वितरित की गई। इसके अतिरिक्त आईसीटीसी के 33 व टीबी के 15 सेम्पल भी जांच के लिए भेजे गए है। इस शिविर में आयुष विभाग ने 167 लोगो की स्वास्थ्य जांच कर मुफत दवाईयां प्रदान की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि इस शिविर में आए सभी सफाई मित्रों के आधार नवीनीकरण करने के लिए आधार नवीनीकरण शिविर का भी आयोजन किया गया है जिसमें 25 लोगो के आधार का नवीनीकरण किया गया।इससे पहले जिला विकास अधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग अभिषेक मित्तल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा-2024 के अर्न्तगत क्रियान्वित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर बीएमओ धगेडा मनीषा अग्रवाल, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोडा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा, क्रेडिट प्लानिंग अधिकारी प्रताप पराशर सहित विभिन्न स्ंवय सहायता समूहों के सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें