लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धर्मशाला में आतंकी हमले से निपटने का अभ्यास

NEHA |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
6 अक्तूबर, 2024 at 4:49 pm

HNN/धर्मशाला

धर्मशाला में रविवार को एक महत्वपूर्ण अभ्यास आयोजित किया गया, जिसमें नेशनल सिक्योरिटी गार्ड, पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य जांच एजेंसियों ने आतंकी हमलों से निपटने के लिए अपनी तैयारी का प्रदर्शन किया।

इस अभ्यास के दौरान, आयुर्वेदिक अस्पताल और गांधी चौक में बम फटने की सूचना मिली, जिसमें 22 लोग कैजुअल्टी हो गए। एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया।

इस अभ्यास का उद्देश्य आतंकी हमलों से निपटने के लिए एजेंसियों की तैयारी और समन्वय को मजबूत करना है। धर्मशाला-मैक्लोडगंज में छह स्थानों पर यह अभ्यास आयोजित किया गया था।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841