HNN/कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और नूरपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देसी शराब की 115 पेटियां बरामद की हैं। पहले मामले में धर्मशाला की सदर पुलिस थाना की टीम ने सर्किट हाउस के समीप गश्त के दौरान एक गाड़ी से 105 पेटी देसी शराब बरामद की। आरोपी अमन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
नूरपुर में पुलिस टीम ने सदवां के समीप नाकाबंदी के दौरान एक वाहन से 10 पेटी देसी शराब बरामद की। चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि पुलिस फरार चालक की तलाश में आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अलावा, ज्वालामुखी पुलिस थाना की टीम ने गुम्मर बग्गी लिंक मार्ग पर नाके के दौरान एक पेटी में 12 और दूसरी पेटी में 6 बोतलें देसी शराब बरामद की। यह शराब अनिल कुमार निवासी गांव शांतला गुम्मर से पकड़ी गई। पुलिस ने अनिल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी विजय कुमार शर्मा ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group