दुकान से उड़ाए 2.60 लाख रूपए, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

BySAPNA THAKUR

Nov 7, 2021

HNN/ मंडी

जिला मंडी के बल्ह में एक व्यक्ति ने दुकान में सेंधमारी कर लाखों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। तो वहीं दूसरी तरफ आरोपी द्वारा लाखों की नकदी वापस करने की बात कही गई है जिसके चलते पुलिस में मामला दर्ज नहीं किया। अगर आरोपी नकदी वापस नहीं करता है तो निश्चित ही मामला दर्ज किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्ह घाटी के कुम्मी में हेतराम की दुकान में एक व्यक्ति घुस गया और उसने प्लास्टिक के डिब्बों में रखी 2.60 लाख रुपये की नकदी चुरा ली। पैसों से भरा डिब्बा जब दुकान से गायब पाया गया तो सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इस दौरान पंजाब से संबंध रखने वाला व्यक्ति जोकि कुम्मी पंचायत में ही रहता है चोरी करता हुआ पाया गया।

जब आरोपी को पकड़ा गया तो उसके पास से करीब साठ हजार रुपये की नकदी बरामद कर ली गई जबकि बाकी रूपए देने की उसने बात कही है।

The short URL is: