HNN / धर्मशाला
सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल-एक, धर्मशाला, रमन भरमौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के त्योहार के मद्देनज़र विद्युत लाईनों की मरम्मत के कारण 31 अक्तूबर, 2021 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अतिरिक्त 01 नवम्बर, 2021 को कोतवाली बाजार के शेष बचे हुए हिस्से यानि खंजाची मोहल्ला, तिब्बतियन लाईब्रेरी, उपायुक्त एवं डीआईजी आवास, खड़ा डंडा रोड़ कोतवाली में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक बिजली बंद रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 01 नवम्बर को ही आयुर्वेदिक अस्पताल, गुरूद्वारा रोड़, फोरेसिंक लैब, इक जोत कॉलोनी, लोक निर्माण विभाग वर्कशाप चरान खड्ड, गोरखा भवन, सरस्वती नगर, राम और श्याम नगर और महाजन क्लीलिक इत्यादि क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने के कारण यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group