HNN/ शिमला
कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र के चियोग के समीप तलाई में पारंपरिक छिज मेला बीती सांय को बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जिसमें ईरान के प्रसिद्ध पहलवान मिर्जा ईरानी ने पंजाब के नामी पहलवान गुरू सेवक खन्ना को फ़ाइनल में पराजित करके माली अपने नाम कर ली। इन दोनों पहलवानों को मेला समिति द्वारा सवा लाख का इनाम दिया गया।
गौर रहे कि छिंज मेले का आनंद लेने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमडता है, जिसमें शिमला जिला के अलावा सीमा पर लगते सिरमौर व सोलन के लोग भाग लेते हैं। बता दें कि कालांतर से तलाई की छिंज बड़ी प्रसिद्ध है जिसे हर वर्ष देशू टिंबा की काली माता के नाम से आयोजित किया जाता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस छिंज मेले में हर वर्ष उत्तरी भारत के नामी पहलवान अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हैं। चियोग पंचायत के उप प्रधान राहुल ठाकुर ने बताया कि देशू टिंबा की काली माता क्षेत्र की आराध्य देवी है। क्षेत्र के लोग वचनबद्ध होकर काली माता की प्रसन्नता के लिए अतीत से इस छिंज का आयोजन करते है जिससे क्षेत्र में किसी महामारी का प्रकोप न होकर सुख व खुशहाली का सूत्रपात होता है।
उन्होने बताया कि छिंज मेला समिति द्वारा इस वर्ष 1.21 लाख की माली रखी गई थी जिसे एडवेंचर रिजॉर्ट कुफरी के मालिक बलदेव ठाकुर द्वारा प्रायोजित किया गया था। इसी प्रकार हिप हिप हुर्रे रिजॉर्ट के मालिक नाग द्वारा एक लाख रूपये, आढ़ती संघ के प्रधान हरीश ठाकुर द्वारा 50 हजार तथा मेला कमेटी बंगा पानी द्वारा 11 हजार सहित असंख्य दानी सज्जनों ने छिंज मेले के आयोजन के लिए अंशदान किया।
इस छिंज के आयोजन पर करीब दस लाख का खर्च आ जाता है जिसमें लोगों का भरपूर अंशदान मिलता है। कसुंपटी भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका ने बताया कि इस पारंपरिक मेले को जिला स्तरीय दर्जा देने के लिए मामला सरकार के साथ उठाया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group