HNN/नाहन
ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी नाहन को भारत ब्लड डोनेशन एनजीओ कॉन्क्लेव-2024 में रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।यह सम्मान राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर जयपुर, राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम में सोसायटी के संचालक ईशान राव और सदस्य मृणाल अरोड़ा ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का आयोजन रक्त संचारण सेवाओं, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार और अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सहयोग से किया गया। ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी को यह सम्मान उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी और रक्तदान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया। इस मौके पर एनबीटीसी के निदेशक डॉ. कृष्ण कुमार और एबीटीवाईपी के अध्यक्ष रमेश डागा ने सोसाइटी को इस सम्मान के लिए बधाई दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि यह सम्मान ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी की रक्तदान के क्षेत्र में उनकी प्रतिबद्धता और सेवा का प्रमाण है। जिला सिरमौर में ये सोसायटी रक्तदान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है।जिला के अस्पताल ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों के अस्पतालों में भी सोसायटी के सदस्य पिछले कई वर्षों से मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध कराते आ रहे हैं।अब ये सोसायटी एक हजार सदस्यों का समूह बन चुकी है, जो दिनरात मरीजों के लिए रक्तदान सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।ये सोसायटी लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी कार्य कर रही।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group