HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिला में आए दिन नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। कभी पुलिस नाकाबंदी के दौरान इन तस्करों को दबोच रही है तो कभी गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्करों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं अब ड्रग फ्री एप के जरिए भी शिमला पुलिस को नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता मिल रही है।
बीते रोज भी ड्रग फ्री एप के जरिए पुलिस ने एक युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। ड्रग फ्री हिमाचल एप पर सूचना मिली कि मंडी के गांव शाह निहरी निवासी जय कुमार उर्फ टिंकू चिट्टे की डिलिवरी करने के लिए सुन्नी बाजार में घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को 7 ग्राम चिट्टे सहित दबोच लिया।