HNN/काँगड़ा
मैक्लोडगंज के नड्डी स्थित डल झील के पुनरुद्धार और कायाकल्प के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारत के लेकमैन आनंद मल्लिगावड़ और प्रसिद्ध भू-वैज्ञानिक डॉ. रितेश आर्य के नाम को स्वीकृति दे दी है। उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस बाबत स्वीकृति ली है।
डल झील में हो रहे रिसाव को रोकने और झील के पुनरुद्धार को लेकर पठानिया ने जल शक्ति, पर्यटन और वन विभाग के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की थी। अधिकारियों से मौके की रिपोर्ट ली और उन्हें झील के संरक्षण के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।
आनंद मल्लिगावड़ बेहद कम लागत से प्रकृति के अनुकूल प्रभावी तकनीकों का स्वयं विकास करके कई झीलों का कायाकल्प कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त अन्य पर्यावरणविदों का सहयोग साथ भी इस कार्य के लिए लिया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय भी हर स्थिति पर नजर रख रहा है।