लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ठियोग विस क्षेत्र में विकास कार्यों के करोड़ों का बजट मंजूर- राठौर

Ankita | 17 सितंबर 2023 at 12:33 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

ठियोग उपमंडल के तहत पड़ने वाली नाहौल पंचायत में शनिवार को ठोडा मेले का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय ठोडा मेले में कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। मेले में ठोडा दल खूंद रजाणा व फागू मुख्य मुख्य दल आर्कषण का मुख्य केंद्र रहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता व विधायक ठियोग कुलदीप राठौर ने कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बरसात में हुए नुकसान की भरपाई के लिए करोड़ों का बजट मंजूर कर दिया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके तहत 27 लाख रुपए स्कूल भवन, 30 करोड़ फागू सैंज मार्ग की मैटलिंग के लिए मंजूर हुआ है। 4.5 करोड़ रुपए का बजट ठियोग ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए किया गया है। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्रामीणी सड़क योजना के तहत बजट मंजूर हुआ है। अलोटी टैला पुल पर शीघ्र बन जाएगा। जिससे ये पंचायत सिरमौर व सोलन से जुड़ेगी।

जुब्बड़ से रवैयां 1500 मीटर सड़क सहित कई सड़कों की टारिंग व अन्य कार्यों की जो डिमांड आई है उन्हें भी पूरा किया जाएगा। इस कार्यक्रम लिए मेला कमेटी के लिए बीस हजार, महिला मंडल के दस हजार, दोनों ठोडा दल पार्टीयों के लिए पांच ,पांच हजार स्कूली बच्चों के लिए पांच हजार की की घोषणा की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें