टोक्यो ओलंपिक में भारत की महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है। सोमवार को अपने से कहीं अधिक मजबूत आस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत की तरफ से एक मात्र गोल गुरजीत कौर ने खेल के 22वें मिनट में किया। महिला टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है।
खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है। दुनिया की नौवें नम्बर की भारतीय टीम ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए दुनिया की नम्बर-2 आस्ट्रेलिया को हराया और पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा।