लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

टीम रेणुका के अंशिका, अजय भंडारी और सुनील रहें प्रथम

NEHA |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
8 अक्तूबर, 2024 at 4:14 pm

HNN/नाहन

डॉ यशवंतसिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन के भुगोल विभाग द्वारा 21 सितंबर को प्रारम्भिक चरण में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 160 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभागाध्यक्ष डॉ वेदप्रकाश ने बताया कि टॉप 15 विद्यार्थियों में से पांच टीमों – रेणुका, मणिमहेश, चंद्रताल, भृगु, और रिवालसर का गठन किया गया।

अंतिम चरण की भव्य प्रश्नोत्तरी का आयोजन आज सम्पन्न हुआ, जिसमें चार राउंड के बाद टीम रेणुका (अंशिका, अजय भंडारी और सुनील) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम मणिमहेश (इशिका, मनीषा और अजय शर्मा) द्वितीय स्थान पर रही, जबकि टीम रिवालसर (आयुष, ऋतिक और मिनाक्षी) तृतीय स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी का संचालन प्रो देवेंद्र द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ प्रेमराज भारद्वाज ने की, जिन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता युग की तैयारियों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपप्राचार्या डॉ उत्तमा पांडे, प्रो बी.आर. ठाकुर, डॉ पंकज चांडक, श्री अनिल शर्मा,डॉ विनीत, प्रो. अभिलाषा, प्रो. मोहित, प्रो अंकुर, श्री रवि व श्री मदन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद भुगोल विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841