HNN / कांगड़ा
कोरोना वैक्सीनेशन के तहत जिला कांगड़ा में आज से 12 से 14 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू हो गया है। कोरोना काल में जहां 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए काेविड टीकाकरण की शुरूआत की गई थी। वहीं अब स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बच्चों की सुरक्षा के लिए भी कोविड टीकाकरण की स्वीकृति दे दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि 12 से 14 साल के बच्चों को कोर्बेवैक्स नाम की वैक्सीन दी जाएगी।
इस वैक्सीन काे बायोलोजिकल ई लिमिटेड की ओर से निर्मित किया गया है। इस आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग ने मिलकर सारा प्लान तैयार कर लिया है। वैक्सीनेशन का जिला स्तर पर शुभारंभ जीडी गोयंका पासु शिला में किया जाएगा। जिला कांगड़ा में इस आयु वर्ग के लगभग 70 हजार बच्चे हैं, जिन्हें इस अभियान के तहत वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया वे अपने बच्चों का टीकाकरण करवाएं तथा उन्हें कोरोना से सुरक्षा दिलवाएं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आज यहां होगा टीकाकरण
पारस पब्लिक स्कूल भवारना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडासीबा, रावमापा फतेहपुर, रावमापा जसूर, डीएवी स्कूल पालमपुर, विजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल इंदौरा, सेंट एक्सावियर स्कूल द्रंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाकाल, आधुनिक स्कूल सिद्धबाड़ी, डीएवी स्कूल नगरोटा सूरियां, माउंट कार्मल स्कूल गगल, रावमापा आलमपुर, राजकीय उच्च विद्यालय कौना व डूहक, जीडी गोंइका स्कूल पासु शिला, सक्रेट हार्ट स्कूल सिद्धपुर।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group