लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन के लिए बैठक आयोजित

PARUL | 13 नवंबर 2024 at 9:44 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने की अध्यक्षता

Himachalnow/चम्बा

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में 15 नवंबर को जनजातीय नायक एवं आदर्श बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बैठक में उन्होंने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिला के बजत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी, स्वास्थ्य शिविर के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और कार्यक्रम से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एडीएम ने कहा कि जिला भर में 15 नवम्बर से 26 नवम्बर तक जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर ज़िला चंबा के विकासखंडों  की सूची के अनुसार चयनित ग्राम पंचायतों में कार्य सूची (एजेंडा) को अनुमोदन प्रदान करने के लिए 15 नवंबर को विशेष ग्राम सभा की बैठक भी आयोजित होगी।

उन्होंने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष पर बिरसा मुण्डा सहित अन्य जनजातीय गौरव के जीवन, कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। ज़िला चम्बा में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के अन्तर्गत जनजातीय परिवारों की परिपूर्णता के लक्ष्य को हासिल करने और उनकी सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से 156 गांवों का चयन किया गया है।बैठक में सहायक आयुक्त पीपी सिंह, जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, अर्थशास्त्री विकास विनोद कुमार, जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र सिंह ठाकुर, ओएसडी उमाकांत, डॉ हरित पुरी व  जिला समन्वयक मनोहर नाथ उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें