HNN/ शिमला
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा में शनिवार को रोड़ सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाषण, चित्रकला और नारा लेखन पर प्रतियोगिताऐं भी आयोजित की गई। नारा लेखन में दिव्य दृष्टि ने प्रथम, तनवी और कशिश ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में कादंबिनी ने प्रथम तथा टीना व कशिश संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार चित्रकला में अंजनी ने प्रथम, दीक्षित ने द्वितीय तथा स्नेहा और आयुषी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डाॅ अनिता पठानिया ने की और प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों की हर व्यक्ति को पालना करनी चाहिए चूंकि अधिकांश दुर्घटनाएं लापरवाही और नियमों की अवहेलना करने के कारण घटित होती है। उन्होने बच्चों से अपने जीवन में सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाने का आहवान किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group