HNN/ ऊना
हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी प्रदेश ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों के भक्तों की आस्था का मुख्य केंद्र है। हर साल लाखों की तादाद में श्रद्धालु मां के दरबार पर परिवार सहित दूर-दूर से शीश नवाने पहुंचते हैं। कोविड-19 काल के दौरान भी मां के प्रति भक्तों की आस्था बिल्कुल भी कम नहीं हुई है।
श्रद्धालु इन दिनों ना केवल मां के दरबार में माथा टेकने पहुंच रहे हैं बल्कि दिल खोलकर चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं। पिछले चार दिनों की बात करें तो इस दौरान 80 हजार के करीब श्रद्धालु माँ के दर पहुंचे। श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी के चलते यहां प्रशासन द्वारा भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए गए हैं जो श्रद्धालुओं की हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि ऊना के मैड़ी में पारंपरिक होली मेले के चलते चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की संख्या में यह उछाल आया है। जिला में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है बावजूद इसके बच्चे, बूढ़े और महिलाएं लंबी-लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी के आने का इंतजार कर रहे हैं और फिर मां के दरबार पर आकर हाजिरी लगा रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group