HNN/चंबा
चंबा जिले के ग्राम पंचायत मंगला के गांव हथेडी निवासी मदन कुमार कृषि विभाग की योजनाओं से सफलता प्राप्त कर रहे हैं। उन्हें सोलर फेंसिंग, सिंचाई टैंक, पावर ट्रिलर और ब्रश कटर पर सब्सिडी मिली है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हुई है। मदन कुमार ने बताया कि पहले उन्हें सिंचाई और जंगली जानवरों से समस्या होती थी, लेकिन अब वे सालाना लगभग 5 लाख रुपये की आय अर्जित कर रहे हैं।
कृषि विभाग चंबा के उपनिदेशक डॉक्टर कुलदीप सिंह धीमान ने बताया कि मदन कुमार एक प्रगतिशील किसान हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा किसानों को मशीनीकरण, सिंचाई सुविधा और जागरूकता के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस वित्त वर्ष में 36 प्रशिक्षण शिविरों में 4227 किसानों को जागरूक किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डॉक्टर कुलदीप सिंह धीमान ने बताया कि कृषि विभाग चंबा ने वित्त वर्ष 2023-24 में किसानों को 9 ट्रैक्टर, 133 पावर वीडर, 165 ब्रश कटर और 125 मक्की थ्रेशर पर 91 लाख रुपये का अनुदान दिया है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत किसानों को सोलर बाड़ लगाने के लिए 70% अनुदान दिया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group