लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ट्रैफिक इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार: गुटका खाकर थूका तो भरना पड़ेगा जुर्माना

Shailesh Saini | 11 सितंबर 2024 at 12:43 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ट्रैफिक इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार ने जर्दा ,तंबाखू ,गुटका व पान खाकर थूकने वालों को सिखाया सबक

HNN News नाहन

जिला मुख्यालय नाहन में प्रतिबंधों के बावजूद गुटका जर्दा और तंबाकू खुलेआम बिक रहा है। गुटखा खाकर थूकने वालों के थूक से एक ओर जहां स्वच्छता अभियान पर ग्रहण लग रहा है तो वहीं जगह जगह थूकने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लिहाजा सार्वजनिक स्थलों पर गुटका खाकर थूकने वाले गैर सामाजिक लोगों को नाहन ट्रैफिक इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार ने नसीहत का पाठ पढ़ाया।

बुधवार को उप निरीक्षक ने बस स्टैंड से लेकर पक्का जोहड़ ,गुन्नू घाट और चौगान चौवन के सार्वजनिक स्थलों पर ट्रैफिक टीम के साथ जागरूकता अभियान चलाया।

उप निरीक्षक विजय ने चौगान मैदान के साथ बनाए गए रेस्ट बेंच पर बैठे प्रवासी मजदूरों को सख्त लहजे में नसीहत देते हुए गुटखा थाने के बाद सार्वजनिक स्थलों पर न थूकने की नसीहत दी।

उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि इससे न केवल पर्यावरण दूषित होता है बल्कि थूक से संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। यही नहीं शहर की सुंदरता पर भी लाल धब्बों का ग्रहण लगता है।

उन्होंने गुटका खाने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई तमाखू खाकर थूकता हुआ पाया गया तो उससे न केवल वहां की सफाई बल्कि उस पर पांच हजार से भी अधिक का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान किया जाना भी कानूनन अपराध माना गया है।

सहायक उप निरीक्षक विजय ने लोगों को यह भी बताया कि शहर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में थूकने वालों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। सब इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि सुबह करीब सात बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक प्रवासी लेवर चौगान मैदान के आसपास बैठती है। ये प्रवासी मजदूर गुटका और जर्दा का इस्तेमाल खूब इस्तेमाल करते हैं और वहीं पर ही थूक देते हैं।

वहीं सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर ने ट्रैफिक पुलिस की इस पहल को लेकर की गई शुरुआत की जमकर प्रशंसा करी। उन्होंने सड़क सुरक्षा क्लब की ओर से आम लोगों से अपील करते हुए भी कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी थूकना और गुटका खाना आदि बिल्कुल न करें इससे न केवल वातावरण दूषित होता है बल्कि संक्रमण फैलने का भी बहुत बड़ा खतरा रहता है।

गुटखा खाकर थूकने के खिलाफ चलाए गए जागरूकता अभियान में एच एस सी विक्रम एचएससी हेमराज एचएचजी नरेश कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें