लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive by: Shailesh Saini

Shri Renuka Ji Dam Project / राष्ट्रीय महत्व की बहुउद्देशीय श्री रेणुकाजी बांध परियोजना की तमाम आपत्तियां क्लीयर

खेतों में खाद व रसायन स्प्रे करने के लिए 80% अनुदान पर उपलव्ध होंगे ड्रोन – उप कृषि निदेशक, जिला चंबा

Published ByPARUL Date Nov 18, 2024

Himachalnow/चंबा

खेती के कार्यों को आसान बनाने और मजदूरों पर निर्भरता कम करने के लिए इन कार्यों का मशीनीकरण करना बहुत आवश्यक है I मशीनीकरण से खेती के कार्य करना आसान हो जाता और लागत भी कम आती है I यह जानकारी देते हुए डॉ कुलदीप धीमान, उप कृषि निदेशक, जिला चंबा ने बताया कि “नमो ड्रोन दीदी योजना” के अंतर्गत इच्छुक महिलाओं के “स्वयं सहायता समूहों” को 80% अनुदान पर “ड्रोन” उपलव्ध करवाए जायेंगे I तथा ड्रोन खरीदने से पहले इच्छुक स्वयं सहायता समूहों के दो सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा I जिसमें से एक को ड्रोन दीदी पायलट और दूसरी सदस्य को ड्रोन सहायक का प्रशिक्षण दिया जायगा I

डॉ कुलदीप धीमान ने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी रोजगार की तलाश में शहर की ओर जा रही है और गाँव में खेती के कार्यों के लिए मजदूर मिलना बहुत मुश्किल हो गया है I इसलिए फसलों में कीट या विमारियों के नियंत्रण के लिए स्प्रे करने  को मजदूर नहीं मिलते हैं खड़ी फसलें जब बहुत ऊँची हो जाती है तो उस समय फसलों में कीट या विमारियों के नियंत्रण के लिए फसलों के ऊपर स्प्रे करना और भी कठिन होता है I अधिक ऊँचाई के कारण फलदार पोधों पर भी स्प्रे करना कठिन होता है I इन बातों को ध्यान में रखते हुए महिला स्वयं सहायता समूहों को “नमो ड्रोन दीदी योजना” के अंतर्गत “ड्रोन” खरीदने पर अनुदान दिया जायेगा I

उन्होंने कहा कि “नमो ड्रोन दीदी योजना” के अंतर्गत सरकार द्वारा  80% अनुदान पर ड्रोन उपलव्ध करबाए जायेंगे और 20 % धनराशी “स्वयं सहायता समूह” को वहन करनी होगी I यह 20% धनराशी 1.5 से 2.0 लाख के बीच हो सकती है I जिसके लिए स्वयं सहायता समूह “अग्री इन्फ्रा फण्ड” के अंतर्गत बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं I बैंक द्वारा यह लोन बहुत सस्ती दर पर उपलव्ध करबाया जाता है और सरकार द्वारा ऐसे लोन के व्याज पर भी 3% अनुदान दिया जाता है I  स्वयं सहायता समूह ड्रोन से होने बाली आमदन से इस बैंक लोन को आसानी से भर भर सकते हैं I

डॉ धीमान ने ने बताया कि उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए इच्छुक स्वयं सहायता समूह नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या फिर उनके कार्यालय के दूरभाष संख्या 01899 222206 पर भी संपर्क कर सकते हैं I स्वयं सहायता समूह किसी भी विभाग द्वारा तथा किसी योजना के अंतर्गत बनाये गये हो इस योजना का लाभ ले सकते हैं I उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पूरे हिमाचल प्रदेश को 16 ड्रोन मिलेंगे लेकिन जिला चंबा को कितने ड्रोन मिलेंगे, यह निर्णय “स्वयं सहायता समूहों” की मांग पर निर्भर करेगा I इसलिय इच्छुक स्वयं सहायता समूह एक दो दिन के भीतर अपनी मांग किसी भी नजदीकी कृषि कार्यालय में जमा करबा दें I

Join Whatsapp Group +91 6230473841