खेतों की सिंचाई को लेकर दो गुटों में झड़प

BySAPNA THAKUR

Nov 13, 2021

HNN/ काँगड़ा

पंचरुखी पुलिस थाना के तहत खेतों की सिंचाई को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे से गाली-गलौज और मारपीट की। लिहाजा इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है। मामला पंचायत कोठी पाहड़ा के गांव सोहल बस्ती वार्ड चार का है।

यहां खेतों की सिंचाई करने को लेकर दो गुटों में बहसबाज़ी हो गई और देखते ही देखते यह बहसबाज़ी मारपीट पर उतारू हो गई। पंचरुखी पुलिस थाना को दी शिकायत में तिलक कुमार ने बताया कि वह अपने खेतों की सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान उसी के गांव के ओंकार चंद और कश्मीर सिंह, अजय, नितिन उसके खेत में आ धमके।

इस दौरान उन्होंने कूहल के पानी को तोड़ कर अपने खेत में लगा लिया और तिलक कुमार से गाली-गलोज करना शुरू कर दिया। व्यक्ति ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो आरोपियों ने एक नहीं सुनी और उससे मारपीट करने लगे। जिसके बाद तिलक राज ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

The short URL is: