HNN / शिमला
सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए बिजली बोर्ड सुनहरा मौका लेकर आया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड में सहायक अभियंता इलेक्ट्रिकल के 76 पद भरे जाने हैं। इसको लेकर लोक सेवा आयोग ने भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इनमें ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं और आयु सीमा 18 से 45 वर्ष की गई है। अनुबंध आधार पर भर्ती होगी।
जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उसके बाद बिजली बोर्ड की साइट को बंद कर दिया जाएगा। सहायक अभियंता इलेक्ट्रिकल पद के लिए चुने जाने वालों को 16650-39100 का पे स्केल और 5800 रुपये ग्रेड पे मिलेगी। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री को अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया है। सामान्य वर्ग के आवेदकों को 400 रुपये फीस चुकानी होगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों से 100 रुपये फीस ली जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group