HNN / शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज विधानसभा में यूक्रेन में हिमाचलियों के फंसे होने पर कहा कि वहां रह रहे 198 छात्र कुशल वापस पहुंच गए हैं। अभी भी 249 यूक्रेन या समीपवर्ती देशों में फंसे है। 53 बच्चे खारकीव में फंसे हैं। 163 बच्चों से संपर्क स्थापित हो गया है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी इन बच्चों के परिवारों से मिल रहे हैं। वही, फंसे 86 बच्चों से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार लगातार केंद्र के संपर्क में हैं। जो भी इनपुट बच्चों या अभिभावकों से मिल रहा है, इस बारे में कम्युनिकेट कर रहे हैं।