Himachalnow/ऊना/वीरेंद्र बन्याल
उप तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार क्लस्टर लेवल कमेटी द्वारा महाविद्यालय की इंटरनल रैंकिंग का भौतिक सत्यापन किया गया।
महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्य श्रीमती कविता कौशल सहायक आचार्य वाणिज्य के क्लस्टर लेवल कमेटी के अध्यक्ष डॉ० ध्रुव पाल सिंह व कमेटी के अन्य सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इसके तत्पश्चात महाविद्यालय के नैक कोऑर्डिनेटर डॉ राम सिंह ने महाविद्यालय द्वारा बनाई गई सेल्फ एसेसमेंट रिपोर्ट की पीपीटी के माध्यम से क्राईइटीरिया वाईस महाविद्यालय द्वारा क्लेम किए गए मार्क्स को प्रस्तुत किया।महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्य कविता कौशल,डॉ० राम सिंह व नवीन शर्मा ने कॉलेज द्वारा क्लेम किए गए मार्क्स को सपोर्टिव दस्तावेजों द्वारा जस्टिफाई किया।