लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कोटी कॉलेज में एक भारत-श्रेष्ठ भारत योजना पर कार्यक्रम…

SAPNA THAKUR | 31 अक्तूबर 2021 at 4:31 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

डिग्री कॉलेज कोटी में एक भारत-श्रेष्ठ भारत योजना के तहत सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मैसूर विश्वविद्यालय के भारतनाटयम की प्रमुख डॉ शीला श्रीधर ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग लिया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ कमलेश ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

डॉ शीला श्रीधर ने कॉलेज के विद्यार्थियों को विभिन्न शास्त्रीय नृत्य शैलियों के विषय और भारतनाट्यम की विभिन्न भाव भंगिमाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। उनके द्वारा संगीत के नवरसों की बहुत ही सुंदर प्रस्तुती दी गई। श्रीधर ने अपने व्याख्यान का सह प्रदर्शन का समापन श्रीकृष्ण की माखन लीला द्वारा किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस मौके पर कॉलेज की छात्राओं द्वारा हिमाचली नाटी प्रस्तुत करके शीला श्रीधर को प्रदेश की संस्कृति से रूबरू करवाया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ कमलेश ठाकुर ने कहा कि संस्कृति के आदान-प्रदान से राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बल मिलता है।

उन्होने शीला श्रीधर का उनके कॉलेज में आने के लिए स्वागत किया और कहा कि भारतनाट्यम के माध्यम से बच्चों को दक्षिण भारत की संस्कृति को नजदीक से देखने का मौका मिला है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें