लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कुल्लू पुलिस ने राऊगी नाला के पास पकड़ा आरोपी, 847 ग्राम चरस बरामद

कुल्लू

गश्त के दौरान पकड़ा गया संदिग्ध, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज

गश्त के दौरान मिली सफलता
पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने 5 जून 2025 को कराड़सू के पास राऊगी नाला क्षेत्र में गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति से 847 ग्राम चरस बरामद की। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस ने जिस व्यक्ति को पकड़ा है उसकी पहचान जय प्रकाश (40 वर्ष), पुत्र रिड़कू राम, निवासी गांव खल्टु, डाकघर कराड़सू, तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। आरोपी से मौके पर ही तलाशी के दौरान चरस बरामद हुई, जिसे कब्जे में लेकर तुरंत पुलिस थाना कुल्लू लाया गया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
जय प्रकाश के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम (NDPS Act) की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह चरस की सप्लाई कहां से करता था और आगे किन-किन लोगों तक यह नशा पहुंचता था।

आगे की जांच जारी
पुलिस अब बरामद नशे के स्रोत और नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में जांच कर रही है। मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]