लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

किसानों-बागवानों को सताने लगी रोजी-रोटी की चिंता, बह गई नगदी फसलें

PRIYANKA THAKUR | 1 अक्तूबर 2021 at 12:40 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / कुल्लू

हिमाचल प्रदेश में मानसून के छंट जाने के बाद भी बारिश से हो रही तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। बता दे कि बीते कल दोपहर बाद जिला कुल्लू के रघुपुर घाटी में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। हालांकि बादल फटने से आई बाढ़ में किसी तरह के जान-माल का नुक्सान तो नहीं हुआ है लेकिन किसान और बागवानों की मेहनत पर जो पानी फिरा है उसकी भरपाई करना काफी मुश्किल है।

बता दें कि बाढ़ का मलबा लोगों के सेब के बगीचों, मक्की, राजमा व मटर की फसल से लहलहाते खेत-खलिहानों में घुस गया। खड्ड किनारे खेतों को सबसे अधिक नुक्सान पहुंचा है। सेब के छोटे पौधे बाढ़ के मलबे के साथ बह गए हैं। उधर, सड़क टूटने से बागवानों को पीठ पर उठाकर सेब की पेटियों को ढोना पड़ा है। अब मटर व आलू की फसल को मंडियों तक पहुंचाने की चिंता किसानों को सताने लगी है। इसे पहले 22 सितंबर को बादल फटने से किसान-बागवानों को भारी नुक्सान हुआ था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें