Himachalnow/किन्नौर
जिला किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर निगुलसरी के पास एक गाड़ी के गहरी खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान पदम सिंह (50) पुत्र गोपी राम निवासी गांव रुष्कुलंग जिला किन्नौर के रूप में हुई है।
पदम सिंह गाड़ी (एचपी 27-2672) में रामपुर से किन्नौर अपने घर की ओर आ रहा था। जब वह निगुलसरी के पास पहुंचा तो अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी सड़क मार्ग से लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
खाई में गिरने से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, वहीं पदम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तथा पुलिस मौके पर पहुंचे तथा शव को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाला गया।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841