MOBIAL-CHORI.jpg

काम से वापस लौट रहे कामगारों के हाथ से छीना मोबाइल

HNN / सोलन

जिला पुलिस द्वारा मोबाइल स्नेचरों पर सख्ती से शिकंजा कसने के बाद अब फिर जिला में स्नेचरों ने सिर उठाना शुरू कर दिया। पुलिस थाना मानपुरा के तहत काम से वापिस कमरे पर लौट रहे प्रवासी कामगार के साथ स्नेचिंग की वारदात पेश आई है। पुलिस ने शिकायत में बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में जूलकर नेन पुत्र सजावोदित निवासी गांव कुम्हार टोली, जिला किशनगंज, बिहार ने बताया कि बुधवार शाम को जब वह काम से वापिस अपने कमरे पर लौट रहा था, इसके साथ उसके दोस्त मंजर और असलम भी थे।

जैसे ही वह मानपुरा पानी के टंकी के पास पैदल पहुंचे तो पीछे से बिना नंबर प्लेट की एक काले रंग की स्पलेंडर बाइक आई जिस पर दो लडक़े सवार थे। बाइक सवार लडक़ों ने इसके हाथ से विवो का मोबाइल फोन छीन लिया, जिसकी कीमत 15 हजार थी। दोनों मानपुरा की तरफ भाग गए। उनकी तलाश करने पर पता चला कि मोटर साईकिल चलाने वाले का नाम सदाम है जो कि वर्धमान कंपनी में काम करता है।

उधर, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि मानपुरा पुलिस ने पीडि़त के शिकायत के आधार पर धारा 382, 34 के तहत छीनाझपटी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


Posted

in

,

by

Tags: