लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

काम से वापस लौट रहे कामगारों के हाथ से छीना मोबाइल

PRIYANKA THAKUR | 1 अप्रैल 2022 at 12:28 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / सोलन

जिला पुलिस द्वारा मोबाइल स्नेचरों पर सख्ती से शिकंजा कसने के बाद अब फिर जिला में स्नेचरों ने सिर उठाना शुरू कर दिया। पुलिस थाना मानपुरा के तहत काम से वापिस कमरे पर लौट रहे प्रवासी कामगार के साथ स्नेचिंग की वारदात पेश आई है। पुलिस ने शिकायत में बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में जूलकर नेन पुत्र सजावोदित निवासी गांव कुम्हार टोली, जिला किशनगंज, बिहार ने बताया कि बुधवार शाम को जब वह काम से वापिस अपने कमरे पर लौट रहा था, इसके साथ उसके दोस्त मंजर और असलम भी थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जैसे ही वह मानपुरा पानी के टंकी के पास पैदल पहुंचे तो पीछे से बिना नंबर प्लेट की एक काले रंग की स्पलेंडर बाइक आई जिस पर दो लडक़े सवार थे। बाइक सवार लडक़ों ने इसके हाथ से विवो का मोबाइल फोन छीन लिया, जिसकी कीमत 15 हजार थी। दोनों मानपुरा की तरफ भाग गए। उनकी तलाश करने पर पता चला कि मोटर साईकिल चलाने वाले का नाम सदाम है जो कि वर्धमान कंपनी में काम करता है।

उधर, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि मानपुरा पुलिस ने पीडि़त के शिकायत के आधार पर धारा 382, 34 के तहत छीनाझपटी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें