HNN/कांगड़ा
कांगड़ा जिले के गग्गल पुलिस थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय नर्सिंग छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। छात्रा के परिजन उसे टांडा के अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि छात्रा ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था, जिसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी। थाना प्रभारी उधम सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस ने भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच चल रही है और अभी तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। पुलिस ने छात्रा के परिजनों से पूछताछ की है और आगे की जांच जारी है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841