देहरा के सिद्धार्थ झा ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में हासिल की बड़ी सफलता
HNN/कांगड़ा
कांगड़ा जिले के देहरा के सिद्धार्थ झा ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून में 12वीं कक्षा में पढ़ते हुए एनडीए में देशभर में 17वां रैंक हासिल किया है। सिद्धार्थ ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली कान्वेंट स्कूल से की थी, जहां उनके टीचर एमडी डॉक्टर प्रवीण राजपूत और प्रधानाचार्य डीसीएस सुनहेत गुंजन परमार ने उन्हें राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री स्कूल देहरादून के लिए तैयार किया।
सिद्धार्थ के पिता दिलीप कुमार झा लोक निर्माण विभाग हिमाचल प्रदेश में डीएओ के पद पर सेवाएं दे रहे हैं, जबकि उनकी माता राधा झा दिल्ली कान्वेंट स्कूल सुनहेत में अध्यापक पद पर सेवाएं दे रही हैं। सिद्धार्थ ने बताया कि उन्होंने बचपन से ही आर्मी ऑफिसर बनने का सपना देखा था और आज उनकी मेहनत रंग लाई है।
सिद्धार्थ ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने टीचर और पेरेंट्स को दिया। उनका परिवार मूलतः बिहार के दरभंगा का निवासी है, लेकिन पिछले 11 साल से हिमाचल प्रदेश में रह रहे हैं। सिद्धार्थ के नाना और मामा भी पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं।