लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ककीरा जरई में एलपीजी वितरक के लिए आवेदन आमंत्रित

Ankita | 20 अगस्त 2024 at 3:39 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ चंबा

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा जिला चंबा के उपमंडल चुवाड़ी के अंतर्गत गांव ककीरा जरई में एलपीजी वितरक के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। दुर्गम क्षेत्रीय वितरक श्रेणी की यह डिस्ट्रीब्यूटरशिप ओपन (महिला) के लिए आरक्षित है। आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2024 को सांय 5:00 बजे तक है तथा आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

एलपीजी दुर्गम क्षेत्रीय वितरक के रूप में चयन के लिए, आवेदन करने के इच्छुक तथा आवेदक की पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले सभी व्यक्ति वैवसाईट www.lpgvitarakchayan.in पर लाग आन खुद का पंजीकरण करवाना होगा। एक बार पंजीकरण हो जाने पर व्यक्ति अपना अकाउंट लॉगिन कर सकेंगे तथा आवश्यक विवरण को हर तरह से पूरा करके अपने आवेदन निर्धारित तिथि 9 सितंबर 2024 को सांय 5:00 बजे तक या उससे पहले जमा करवा सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आवेदन पत्र जमा करने से पहले उम्मीदवार को पासपोर्ट आकार के अपने फोटो तथा अपने हस्ताक्षर की स्कैन की हुई प्रतिलिपि एक अलग फाइल में अपलोड करनी होगी तथा उन्हें वैवसाईट www.lpgvitarakchayan.in पर उपलब्ध इंटरनेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड की सुविधा के जरिए लागू अनुसार अप्रतिदेय आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा। यह जानकारी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन शिमला के विपणन विभाग द्वारा दी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें