लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर दराट और रॉड से एसएफआई के गुंडों ने किया हमला

SAPNA THAKUR | 28 अक्तूबर 2021 at 11:52 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

एसएफआई के जिला अध्यक्ष को पुलिस द्वारा हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार

HNN/ शिमला

राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान कोटशेरा में एक बार फिर एसएफआई के गुंडों ने अपना रक्तरंजित इतिहास दोहराया है। महाविद्यालय में एसएफआई के गुंडों ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर दराट, रॉड एवं धारदार हथियारों से वार किया। एसएफआई के गुंडों ने छिपकर कार्यकताओं पर दराट, खुंखरी एवं तेजधार हथियारों से हमला किया। शिमला महानगर मंत्री रीतिक पालसरा ने जानकारी देते हुए कहा कि एसएफआई के गुंडे लगातार पिछले कुछ दिनों से शिमला के सभी महाविद्यालयों में माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एबीवीपी की छात्रा कार्यकताओं पर भद्दे कमेंट करना एवं उनके चरित्र पर लगातार कमेंट किए जा रहे थे। जब एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा इसका विरोध किया गया तो उन्होंने अपना रक्तरंजित इतिहास दोहराया। एसएफआई द्वारा किए गए इस हमले में एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को सिर, बाजू एवं टांगों में चोटें आई हैं। रीतिक ने कहा कि एसएफआई के गुंडे तेजधार हथियारों से कैंपस में आए और कार्यकर्ताओं पर कायराना हमला किया, चोटें इतनी गंभीर थी कि कार्यकर्ताओं को आईजीएमसी रैफर करना पड़ा।

बाहर के उन लोगों को कैंपस में लाया जिनकी न तो कालेज में एडमिशन है और पहले भी जिन पर केस चले हैं। कोटशेरा महाविद्यालय SFI इकाई के कार्यकर्ता सुशील, दीपांशु, अनिल, साहिल, पवन, रंजीत, कमल और योगेश व संजौली इकाई के साहिल, रोहित नेगी, गौरव शर्मा, शुभम, अजय और इसके अतिरिक्त एसएफआई का जिला अध्यक्ष अनिल, नीतीश इन लोगों द्वारा अभाविप के कार्यकर्ताओं के ऊपर हमला किया। इसमें इनके जिला अध्यक्ष अनिल को हथियार के साथ पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें